सी एस आई आर - केन्द्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान
Published on सी एस आई आर - केन्द्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (https://cmeri.res.in)

मुद्रण करे > ऊर्जा अनुसंधान और प्रौद्योगिकी समूह

ऊर्जा अनुसंधान और प्रौद्योगिकी समूह

ऊर्जा अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी समूह के वैज्ञानिक द्रवीकृत सतह प्रौद्योगिकी, गैसीकरण/दहन/पाइरोलिसिस, स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी, बायोमास एनर्जी और ठोस अपशिष्ट के प्लाज्मा गैसीकरण के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास गतिविधि में शामिल हैं। हमने बहुमुखी अनुप्रयोगों के लिए विभिन्न प्रकार के गैसीफायर विकसित किए हैं।

हम अदरक/हल्दी आदि के फसल के बाद प्रसंस्करण के लिए मशीनें विकसित करने में भी विशेषज्ञता हासिल कर चुके हैं। हम तापीय और द्रवीय प्रवाह मापन उपकरणो के अंशांकन जैसी सेवा भी प्रदान करते हैं।

गतिविधियाँ: 

निम्नलिखित क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास: -

  • स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लिए भारतीय कोयले के द्रवयुक्त परत पर गैसीकरण
  • बायोमास गैसीकरण
  • जैव-मेथानिजेशन
  • प्लाज्मा गैसीकरण
  • उपज पश्चात् प्रसंस्करण
Division Head E-mail:  pradip@cmeri.res.in प्रभाग मुख्य:  Pradip Chatterjee (208) Scientist:  Dilip Biswas (1033) Subrata Mondal (1056) Malay Karmarkar (1098) Kalyan Mistry (1180) Maw Sarkar (121) Chanchal Loha (1286) Priyabrata Chattopadhyay (1348) Murugan Thangadurai (1350) Partha Das (1468) Subho Samanta (1470) Anjali Chatterjee (251) Biplab Choudhury (409) Technical Staff:  Vinay Tigga (1218) Biswajit Chakraborty (1374) Ram Singh (1443) Belongs To:  निदेशक

Department category:

  • अनुसंधान एवं विकास समूह